हेलो फ्रेंड्स इस पोस्ट हमने औद्योगिक क्षेत्र CG Current Affairs in Hindi शेयर किया है। अगर आप छत्त्तीसगढ़ सरकारी नौकरी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो औद्योगिक क्षेत्र Current Affairs जरूर पढ़ना चाहिए। जिससे competition एग्जाम में ाचा मार्क ला सके।
Industrial Area CG Current Affairs | औद्योगिक क्षेत्र सीजी करंट अफेयर्स
ट्राइब फूड पार्क, सरगुजा
सरगुजा जिले के वनवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वन-धन योजना के तहत् वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण हेतु "ट्राइब फूड पार्क की स्थापना की जायेगी।
कोण्डागांव- मक्का प्रसंस्करण केन्द्र
बस्तर के आदिवासी बहुल जिला कोण्डागांव (कोकोडी) में प्रस्तावित महत्वाकांक्षी परियोजना “मो दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण इकाई' की स्थापना हेतु शुरूआती प्रकिया प्रारंभ हो गई है।
सकरी- ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण
रायपुर जिले के सकरी ग्राम में "प्रदेश का पहला ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र' प्रारंभ हुआ।
इस संयंत्र में 06 मेगावॉट बिजली उत्पादन प्रस्तावित है।
रायपुर
देश का "17वां कृषि लागत एवं मूल्य आयोग केन्द्र स्थापित किया जा रहा है।
यह केन्द्र इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 से प्रभावशील होगा।
ज्ञातव्य हो कि केन्द्र सरकार कुल 23 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है।
कवर्धा - एथेनॉल संयंत्र
भोरमदेव शक्कर कारखाना में “प्रदेश का पहला एथेनॉल प्लांट स्थापित किया जाएगा।
इस प्लांट में गन्ने के मोलासिस से एथेनाल बनाया जाएगा।
इसकी स्थापना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर किया जाएगा।
भिलाई
यहां एशिया की सबसे बड़ी एवं विश्व की दूसरी सबसे बड़ी लाइमस्टोन खदान” नंदिनी खान है।यह भिलाई इस्पात संयंत्र को 50 साल तक चूना पत्थर की आपूर्ति कर सकता है।
बिरेभांठ-दुर्ग
छत्तीसगढ़ में ''रक्षा श्रेणी के उद्योग की पहली उत्पादन इकाई' की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग विभाग व कम्पनी मेसर्स एटमास्टको लिमिटेड के मध्य एमओयू हस्ताक्षर हुआ।
इस इकाई में बुलेटप्रूफ जैकेट व हेलमेट का निर्माण किया जायेगा।
कबीरधाम
छत्तीसगढ़ का “पहला हाईटेक गुड़ फैक्ट्री का निर्माण कबीरधाम (कवर्धा) में किया जा रहा है।
ईच्छापुर
कांकेर जिले के ईच्छापुर नामक स्थान पर 'हर्रा प्रोसेसिंग केन्द्र' का निर्माण किया जा रहा है।
सिंगारभाट
कांकेर जिले की सिंगारभाट नामक ग्राम में 'कोदो-कुटकी व रागी हेतु प्रोसेसिंग यूनिट' की स्थापना की जा रही है।
धौराभाठा
दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र अंतर्गत धौराभाठा नामक स्थान पर "एशिया का सबसे बड़ा सीताफल फार्म' स्थापित किया गया है।
चरौदा - भिलाई
दुर्ग जिला स्थित चरौदा-भिलाई में "50 मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की जायेगी ।
दंतेवाड़ा
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में मल्टी स्किल सेंटर की स्थापना की गई है।
विदित हो कि विगत वर्ष हरेली पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा गनियारी (बिलासपुर) में मल्टी स्किल सेंटर का उद्घाटन किया गया था।
औद्योगिक विकास केन्द्र
- औद्योगिक विकास केन्द्र, उरला- रायपुर
- औद्योगिक विकास केन्द्र, सिरगिट्टी - बिलासपुर
- औद्योगिक विकास केन्द्र, सिलतरा - रायपुर
स्थापित विशिष्ट औद्योगिक पार्क
- मेटल पार्क - ग्राम रावाभाटा, रायपुर
- इंजीनियरिंग पार्क - ग्राम हथखोज, भिलाई. दुर्ग
- इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर - रायपुर
- फूड पार्क - ग्राम बगौद, धमतरी
0 टिप्पणियाँ