Groww App से IPO कैसे ख़रीदे | How to buy IPO from Groww App

अगर आप अच्छी लाइफ स्टाइल और फाइनिसिअल फ्रीडम चाहते है ,तो Invest करना बहुत जरुरी है। हम सभी को निवेश करना चाहिए। अगर आप लोग Traiding या Investing शुरू के साथ  IPO में भी निवेश कर सकते है। हमने Groww App से IPO कैसे ख़रीदे इस लेख के माध्यम से हमने आपको Groww App से IPO कैसे ख़रीदे  के बारे में जानकारी दी है। अगर आप भी IPO में निवेश करना चाहते हो तो, यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें। 

Groww App  से IPO कैसे ख़रीदे

IPO किसे कहते है?

आईपीओ का पूरा नाम इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग है। जब भी कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होती है और अपने सामान्य शेयरों को पहली बार सार्वजनिक करती है, तो उसे आईपीओ कहा जाता है। जब कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होती हैं, तो कोई भी निवेशक उनके शेयर खरीद और बेच सकता है।

Groww App  से UPI से IPO कैसे ख़रीदे Step by Step

जब कोई भी कंपनी IPO जारी करती है तो वह निवेशकों को IPO में निवेश करने के लिए 4  से 8  दिन का समय देती है। कोई भी निवेशक इस निर्धारित समय अंतराल के भीतर ही कंपनी का आईपीओ खरीद सकता है। कुछ कंपनियां अपने आईपीओ को केवल 2 - 3 दिनों के लिए खोलती हैं, जबकि कुछ अपने आईपीओ को 3 दिनों से अधिक समय के लिए निवेशकों के लिए खोलती हैं।

आप  Groww App से अपना Demat Account खुलवा सकते हो. उसके लिए आपको playstore से Groww App करके अपना Demat Account खुलवा ले। अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ बेसिक डिटेल और डॉक्यूमेंट देना होगा जैसे :- आधार कार्ड, पेनकार्ड,नाम,पता आदि। अकाउंट ओपन होने के बाद Groww App को खोले और Explore पे क्लिक करें। 


इसके बाद IPO वाले Section में जाएँ. और IPO  पे क्लिक करे। फिर आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगा जिसमें आपको कंपनी के IPO की लिस्ट देखने को मिल जायेगी.आने वाले IPO लिस्ट और करंट में IPO दिखेगा। फिर आप जिस कंपनी के  IPO में निवेश और खरीदना चाहते है, उसमे Apply पर क्लिक करें। 
How to buy IPO from Groww App



Apply पे क्लिक करने के बाद  UPI से Payment करना होता है। जो कि बहुत सरल है। आप Phone pe UPI ID डाल दे। xxxxxxxxx@ybl.  जिसके बाद आपके Phone pe में पेमेंट का request आएगा। पेमेंट होने के बाद  कंपनी आपको IPO Allot करती है। अगर किसी कारणवश आपको IPO Allot नहीं हो पाता है तो आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं। अगर आपको IPO Allot होने पर आप कंपनी के उतने प्रतिशत के हिस्सेदार बन जाते हो जितने प्रतिशत शेयर आपके पास होते हैं। 
How to buy IPO from Groww App


निष्कर्ष 


इस पोस्ट में Groww App  से IPO कैसे ख़रीदे की जानकारी शेयर किये है। अगर यह जानकारी पसंद आई होगी तो, अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इस तरह की जानकारी के लिए हमारे jaijohar.in वेबसाइट में विजिट करते रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

----------------------------------------------------------------------------------------------
close