छत्तीसगढ़ लोक गंवर नृत्य की जानकारी

छत्तीसगढ़ लोक गंवर नृत्य की जानकारी

 गंवर नृत्य
 :- यह बस्तर की माडिया जनजाति का अत्यन्त लोकप्रिय नृत्य है। प्रसिद्ध मानवशास्त्री वेरियर एल्विन ने गंवर नृत्य को विश्व का सबसे सुन्दर नृत्य के रूप में निरूपित किया है। इस नृत्य के समय माडिया युवक ' गंवर' नामक जंगली पशु और कौड़ियों से सुसज्जित मुकुट अपने सिर पर पहनते हैं। इस कारण इस नृत्य को ' गंवर नृत्य' कहा जाता है। इस नृत्य में युवतियां सिर पर पीतल का मुकुट और हाथ में लोहे की छड़ रखती है। युवतियां तीव्र स्वर में गाती हुई नृत्य करती है और विभिन्न प्रकार की सुन्दर मुद्राएं बनाती है। इस नृत्य में युवतियों का अलग घेरा होता है और युवकों का अलग। नृत्य के दौरान युवतियां सर्प के समान घेरा बनाकर युवकों के घेरे को पार करती है। माडिया युवक नृत्य के दौरान बाइसन हॉर्न की कई भंगिमाएं बनाने की कोशिश करते हैं। यह नृत्य वर्षा काल की अच्छी फसल और सुख सम्पन्नता को केन्द्र में रखकर किया जाता है।सम्पूर्ण गांव इस समय आमोदमग्न होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

close