छत्तीसगढ़ शिक्षा क्षेत्र CG Current Affairs in Hindi & PDF Download

आप अगर छत्तीसगढ़ की किसी भी Competition Exam की तैयारी कर रहे है, तो ये शिक्षा क्षेत्र CG Current Affairs जरूर पढ़ना चाहिए। अगर आप ऑफलाइन पढ़ना चाहते है तो पीडीऍफ़ डाउनलोड करके पढ़ सकते है। चाहिए शुरू करते हैं। 

CG Current Affairs in Hindi & PDF Download

CG Current Affairs in Hindi 2021

देव संस्कृति विश्वविद्यालय (प्रथम आध्यात्मिक विश्वविद्यालय)

  • स्थापना - सांकरा, कुम्हारी (दुर्ग जिला)
  • सत्र प्रारंभ - 2020-21
  • कुल विषय - 28 रोजगारोंन्मुखी विषयों को प्राथमिकता
  • विशेष तथ्य - यह 'प्रदेश का पहला आध्यात्मिक विश्वविद्यालय' है।

वाटर  एण्ड एजुकेशनल   ट्रेनिंग - रिसर्च पार्क, आरंग

  • स्थान - आरंग (रायपुर)
  • क्षेत्रफल - 4.5 एकड़
  • जानकारी - इंजीनियर, प्लम्बर एवं कॉलेज छात्रों को डिजिटल व प्रेक्टिल वाटर हार्वेस्टिंग।
  • विशेष तथ्य - यह 'छत्तीसगढ़ का पहला वाटर एजुकेशनल पार्क' होगा ।

कामधेनु विश्वविद्यालय

  • स्थान- अंजोरा (दुर्ग)
  • नामकरण - दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर के नाम पर
  • स्थापना - 2012
  • विशेष - यह देश का 12वें क्रम का पशुपालन क्षेत्र से संबद्ध विश्वविद्यालय है।

महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय

  • स्थान - सांकरा, पाटन विकासखण्ड, दुर्ग
  • नामकरण- महात्मा गांधी के नाम पर
  • स्थापना- निर्माणाधीन
  • विशेष - वर्तमान में पूरे देश में केवल 06 राज्यों में ही उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय है।

उद्यानिकी महाविद्यालय - प्रस्तावित

  • स्थान - मरवाही
  • नामकरण - स्व.बिसाहू दास महंत के नाम पर
  • विशेष - मुख्यमंत्री श्री बघेल जी द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर यह घोषणा की।



हम आशा करते है कि ये CG Current Affairs हेल्पफुल साबित हुआ होगा। हमे जरूर कमेंट करके बातये जिससे हमे मोटिवेशन मिले और हम आपके  लेटेस्ट छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स आते रहेंगे "धन्यवाद"।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

----------------------------------------------------------------------------------------------
close