बेमेतरा
छ.ग.शासन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बेमेतरा जिला को "इफ्को (IFFCO) जिला' घोषित किया गया है।
यहाँ दलहन, तिलहन, सब्जी, फल आदि कृषि संबद्ध कार्य संचालित है।
इन्हें भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ शिक्षा क्षेत्र CG Current Affairs
जगदलपुर - वन भूमि अधिकार पत्र
छत्तीसगढ़ का जगदलपुर, देश का पहला नगर निगम बन गया है, जहाँ शहरी लोगों को 'वन भूमि का अधिकार पत्र” प्रदान किया गया है।
इस प्रकार छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहाँ शहरी लोगों को वन भूमि का अधिकार प्रदान किया जा रहा है।
राजनांदगाँव
छत्तीसगढ़ शासन की गौ-पालको एवं किसान हितैषी गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन मे ‘‘गोबर खरीदी में' राजनांदगाँव जिला 'प्रथम स्थान पर है।
बीजापुर
सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को फरवरी-जून 2020 की अवधि के दौरान समग्र डेल्टा रैकिंग में आकांक्षी जिलों की सूची में शीर्ष स्थान' प्रदान किया गया है।
दन्तेवाड़ा- सिल्वर स्कॉच अवार्ड
देश के आकांक्षी जिलों मे दन्तेवाड़ा जिला को सुपोषण अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु जनवरी 2020 को
सिल्वर स्कॉच अवार्ड' से सम्मानित किया गया ।
इन्हें भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ पर्यटन क्षेत्र करंट अफेयर्स
केसला- पहला महिला क्वारंटीन सेंटर
बिलासपुर जिले के केसला नामक स्थान गर्भवती महिलाओं के लिए महिला क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।
यह प्रदेश का पहला महिला क्वारंटीन सेंटर' है।
अंबिकापुर Garbage Free City - Star Rating
आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय (MOHUA) द्वारा जारी 'कचरा मुक्त' शहरो की स्टार रेटिंग में अंबिकापुर को 'प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
देश का 'प्रथम गारबेज कैफे' अंबिकापुर, जहां कचरा देने पर निःशुल्क नास्ता एवं भोजन प्रदान किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ